दुग्ध संघ की टीम ने महाकाल परिसर का निरीक्षण किया

 उज्जैन दुग्ध संघ सांची के अधिकारियों की टीम ने महाकाल मंदिर का निरीक्षण का निरीक्षण किया संघ के सीइओ डीपी सिंह ने बताया कि टीम ने यह देखा है कि भक्तों का मूमेंट में किधर से होता है ताकि उस रूट व व्यवस्था के हिसाब से कुछ घाटों पर आउटलेट शुरू किए जाएं जहां से भक्त शिवलिंग पर चढ़ाने के लिए दूध खरीद सकेंगे घाट अभी तय नहीं हो पाए हैं क्योंकि परिसर में निर्माण व विकास कार्य चल रहे हैं लिहाजा यहां के जिम्मेदारों ने भक्तों के आवागमन का रूट समझकर आउटलेट के लिए पॉइंट तय किए जाएंगे