आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत शहीद दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड महिदपुर की एक दिवसीय बैठक का आयोजन गुरुकुल मानस एकेडमी महिदपुर रोड पर किया गया जिसमें मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला समन्वयक सचिन शिंपी द्वारा समितियों का परिचय प्राप्त कर जन अभियान परिषद द्वारा आगामी समय में किए जाने वाले कार्यों का पर विस्तार से चर्चा की गई जिसमें मुख्य रुप से विकास खंड के उद्योगों, धार्मिक स्थलों,मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम स्वरूप के बारे में चर्चा की गई उन्होंने सभी प्रतिभागियों से आग्रह किया कि अपने ग्राम की समस्या की सूची बनाएं एवं प्राथमिकता के आधार पर उसे हर स्तर पर हल करने का प्रयास करें जल संरक्षण पर बताते हुए उन्होंने कहा कि गांव का पानी गांव में एवं खेत का पानी खेत में रहे इस हेतु तालाबों का गहरीकरण हो यदि गांव में तालाब के लिए भूमि उपलब्ध हो तो अधिक से अधिक तालाबों का निर्माण हो जन अभियान परिषद समितियों के साथ है एवं हर स्तर पर मदद के लिए सदैव तत्पर है बरसात के जल को वाटर हार्वेस्टिंग द्वारा बचाना चाहिए साथ ही गांव में पानी बचाने के लिए छोटी-छोटी डबरियों पर काम करना है जिससे पानी का स्तर बढ़े। ब्लॉक समन्वयक नम्रता तिवारी द्वारा वर्तमान में व्याप्त कोरोना महामारी में 60 वर्ष से अधिक के लोगों को 100% टीकाकरण में समितियों से सहयोग करने को कहा,एवम प्रस्फुटन समितियों से अपने ग्राम की आवश्यकता के अनुसार किसी एक विषय को हाथ में लेकर उसे पूर्णता तक पहुंचाने तक उस पर कार्य करने आग्रह किया। गुरुकुल मानस एकेडमी के संचालक एवं नवांकुर संस्था के अध्यक्ष चंद्रशेखर पंड्या द्वारा समिति द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी उन्होंने बताया कि छोटे-छोटे कार्य करते हुए प्रस्फुटन योजना से नवांकुर योजना में आकर काम किया जिसके परिणाम स्वरूप कई गांवों में बहुत ही अच्छे काम हुए हैं आप लोग भी इसी तरह परिसर से जुड़कर ग्रामों के विकास में भागीदार बन सकते हैं बैठक में 30 गांव के प्रतिभागियों का प्रतिनिधि था। कार्यक्रम के अंत में शहीद दिवस के अवसर पर मां भारती के वीर सपूत भगत सिंह सुखदेव एवं राजगुरु को नमन कर देश के लिए दिए उनके बलिदान को याद कर कृतज्ञता प्रकट की।